logo

लाइट नही तो मतदान नही किसानों ने लगाया नारा

मध्य प्रदेश बालाघाट (खैरलांजी )_लगातार बिजली गुल एवं लो ओल्टेज की समस्या से परेशान किसान एवं ग्राम मोहाडी में बन रहे सब स्टेशन का कार्य तत्काल चालु कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा डोगरमाली फिडर के अंतर्गत आने वाले ग्राम घोटी, गुणई, आरंभा, लावनी, सिवनघाट, ओन्डारा , बकोडी. चिचोली, नोनसा, कन्हडगाव, अतरी' (हेटी) पिपरीया, कोथूरना, मोहाड़ी भानपुर, ईत्यादी अनेक ग्राणों में प्रतिदिन बिजली की समय से जैसे लगातार बिजली गुल होजाना, एवं लो ओलटेज की समस्या से किसान परेशान है बिजली कटौती से किसानो फसल में पानी नहीं चला पा रहा है और धान को पानी नहीं मिलने से फसल गर्मी से सुख रही हैं बिजली कटौती से ग्रामीणों को पानी पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है लो वोल्टेज के कारण पंखा टीवी . कुलर, फ्रिज, बल्ब, पानी की मोटर, लो बोल्टेज से खराब हो रहे हैं। इसका जिम्मेदार कौन है ?यह की बिजली विभाग हारा खुद को लाभ पहुंचाने के एवज में ट्रांसफार्मर की छमता से अधिक कनेक्सन देने से आए दिन ये लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है, जिससे बार बार लिड जलना जम्फर कटना व अन्य तकनिकी समस्या निर्मीत होती है।जानकारी अनुसार 2023 के सुरुवाती दौर में ग्राम मोहाड़ी में सब स्टेशन स्विकृत है, कुल कार्य होने के पश्चात अभी तक कोई कार्य चालु नहीं हुआ है, अगर समय रहते सब स्टेशन चालु हो जाता तो किसानों को काफी राहत मिलती, किसानों ने ज्ञापन सौंपकर सब स्टेशन को तत्काल चालू किए जाने की मांग की है लो वोल्टेज एवं बिजली कटौती की समस्या जल्द पूरी नही हुई तो किसानों द्वारा बैलगाड़ी से रैली निकालकर चक्का जाम करेंगे
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद लिल्हारे, समाजसेवी भारत सिवहरे , पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमंत लिल्हारे, घोटी सरपंच नरेंद्र ठकरेले, योगेश सुलकिया , सुरेंद्र दमाहे , गिरीश नगपुरे, हेमंत लिल्हारे, योगेंद्र कृपगये, सालिकराम ,मनोज मसकरे, कमलेश, देवेंद्र डाहरे,दीपक बसेने

8
68 views